कन्नौज, अप्रैल 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। अग्निशमन विभाग द्वारा क्षेत्र के आशा पब्लिक स्कूल सलेमपुर में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रांशू अवस्थी ने बताया कि इस बार सुरक्षा सप्ताह की थीम एकजुट होकर प्रज्वलित हुई अग्नि से सुरक्षित भारत थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं सामूहिक प्रयासों से एक सुरक्षित भारत का निर्माण करना है। सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अग्नि सुरक्षा विषय पर...