बेगुसराय, अगस्त 20 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। समस्तीपुर गांव में एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक दिवसीय पर्यावरण संरक्षण विषयक गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का संयोजन भारद्वाज गुरूकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज व विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने किया। शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा पर्यावरण हमारी पृथ्वी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण वातावरण पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है। यदि समय रहते हम सब इस दिशा में सर्तक और जागरूक नहीं हुए तो जीवन बचा पाना मुश्किल हो जाएगा। हमें पेड़-पौधे लगाने, जल संचयन करने और ऊर्जा की बचत का सतत और सामूहिक प्रयास करना होगा। प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने पेड़-पौधे के महत्व, उसके देखभाल के तरीके, जल संचयन, ऊर्जा की बचत और अक्षय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग पर प्रकाश डाला। ...