जहानाबाद, अगस्त 18 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीडीसी डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई । बैठक में अब तक की प्रगति व आगामी कार्यक्रमों को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में सामूहिक प्रयास एवं ग्रामीण स्वच्छता को नई गति देने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रमुख निर्णयों में सभी पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय एवं ग्रामीण हाट-बाजारों में शौचालय, कचरा निपटान हेतु डस्टबिन तथा स्वच्छ परिसर (5 मीटर के दायरे में) की अनिवार्यता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी वार्डों से नियमित कचरा उठाव एवं उसका भौतिक सत्यापन प्रखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी गतिविध...