गिरडीह, जुलाई 31 -- सरिया, प्रतिनिधि। मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर बनवासी विकास आश्रम की पहल पर हजारीबाग रोड स्थित स्टेशन परिसर में बुधवार को एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरिया बीडीओ एल.एन. तिवारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार, सरिया थाना के एएसआई गणेश लकड़ा ने बाल तस्करी और उससे निपटने के उपायों पर अपने विचार रखे। बीडीओ ने कहा की अगर बच्चों की तस्करी रोकनी है तो कानूनी कार्रवाई अनिवार्य है। यह एक संगठित अपराध है, जिसे संगठनबद्ध होकर ही रोका जा सकता है। समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन ऐसे स्थान होते हैं ज...