गिरडीह, जून 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शपथ पत्र एवं अन्य न्यायिक कार्यों में लगने वाले फार्म में की जा रही जालसाजी और गड़बड़ी को रोकने के लिए गठित समिति की मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के संयोजक शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी केवल संघ के सहारे नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास से रोका जा सकता है। इस कार्य में नोटरी और अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक से जुड़े तमाम कल्याण और सामाजिक कार्यों का एक मुख्य स्रोत न्यायिक कार्य के दौरान लगने वाले शपथ पत्र एवं अन्य फॉर्म आदि हैं। हालांकि हाल के दिनों में इस तरह के शपथ पत्र और फॉर्म में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और जलसाजी क...