जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में उपायों पर गहन विमर्श जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के संरक्षण एवं विकास के लिए प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने एवं यदि इसे लागू करने में कोई समस्या आ रही हो तो उसका निवारण करने के लिए समिति के द्वारा विमर्श किया गया। बैठक में अपनी बात रखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि बाल विवाह "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम" एवं बाल संरक्षण की मूल भावना के विरुद्ध है। उन्होने कहा, सभी को आगे बढ़कर इसके उन्मू...