प्रयागराज, अगस्त 28 -- जैन समाज के पावन दशलक्षण महापर्व का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। जीरो रोड स्थित आदिनाथ जैन मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर और कर्नलगंज के एसडी जैन हॉस्टल के परिसर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह सात बजे जैन समाज के धर्मावलंबी एकत्र हुए। मंदिरों में दीपदान करके सालभर भगवान महावीर स्वामी के 'जियो और जीने दो के संदेश को सालभर आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। समाज के लोगों ने घरों में जैन ध्वजा फहराई तो दस दिनों तक रात को उपवास रखना भी शुरू किया। जीरो रोड मंदिर में आचार्य दयासागर, मुनि श्री दीक्षा सागर व आर्यिका दिव्यामती के सानिध्य में जय जिनेंद्र के जयकारों से दशलक्षण विधान के कलश की स्थापना की गई। आचार्य दयासागर ने दशलक्षण पर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। कहा कि क्षमा...