बिजनौर, फरवरी 25 -- पंचवटी वाटिका कॉलोनी के शिव मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलश यात्रा सामूहिक हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने शिव पार्वती, राधा कृष्णा के जयकारों से निर्धारित मार्गो को भक्ति मय बना दिया। कलश यात्रा का सनातन परिवारों ने पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया। महोत्सव के समापन पंडित विनोद कुमार भारद्वाज जी महाराज के संरक्षण में कलश यात्रा के अवसर पर मंदिर में सामूहिक पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण कर सर पर कलश लेकर गुणगान करते चल रही थी। सामूहिक पूजन के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...