चम्पावत, नवम्बर 17 -- पाटी। पाटी में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ने ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों ने हिस्सा लिया। सामूहिक नृत्य में जीआईसी पाटी विजेता बना। पाटी ब्लॉक सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ शिक्षक सतीश जोशी और योगिता पंत ने किया। जीआईसी पाटी के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत पेश किए। सामूहिक नृत्य में जीआईसी देवीधुरा और जीआईसी रीठाखाल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...