मेरठ, मई 12 -- रविवार को प्रबुद्ध सेवा संस्थान मेरठ द्वारा रंग-मंच कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य प्रस्तुतिकरण (नृत्यम) का आयोजन राम सहाय इण्टर कॉलेज मेरठ के प्रेक्षागार में किया गया। कार्यक्रम में मेरठ की कुल आठ डांस एकेडमी ने प्रतिभाग किया। मौके पर देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कलाओं से सामूहिक नृत्य पूर्ण रहा। साथ ही शुरुआत मुख्य अतिथि अजय गुप्ता (वासु मोटर्स) ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम की शुरुआत में संगीत समाज डांस ग्रुप ने गणेश वंदना का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में मंचासीन हुए विनोद भारतीय (अध्यक्ष), पुनीत अरोड़ा (विशिष्ठ अतिथि), अजय गुप्ता (मुख्य अतिथि), राजकुमार त्यागी, रजनीश प्रकाश त्यागी(संयोजक), डॉ. एसएन त्यागी(प्रधानाचार्य) व पीके जैन रहे। मौके पर अभिषेक तिवारी पीपीएस(डीएसपी) द्वारा सभी प्...