बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में गुरुवार को पौराणिक कथाओं पर आधारित अंतर-सदनीय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। सुंदर नृत्य देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति व परंपरा प्रति सम्मान की भावना जागृत करना था। मुख्य प्रशासक डा. अभिराग शर्मा ने बताया कि सभी छह सदनों चंद्रशेखर, खुराना, रमन, सेन, टैगोर और टेरेसा सदन के प्रतिभागियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दीं। चंद्रशेखर सदन ने रामायण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शकों ने करतल ध्वनि से प्रशंसा की।खुराना सदन ने महाकाली पर आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। रमन सदन ने शिव विवाह पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को शिवमय कर दिया। सेन सदन ने कल्कि अवतार पर आधारित भावपूर्ण नृत्य ...