लातेहार, जून 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के पर्यटक स्थल ललमटिया डैम में एक सामूहिक नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पर्यटन विभाग लातेहार द्वारा किया गया था। जिसमें लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला के नोडल पर्यटन पदाधिकारी संजीत कुमार, पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार, जिला खेल संयोजक लाकेश्वर मंडल, लातेहार पर्यटन के गोविंद पाठक, होटल हिल्स के जितेन्द्र कुमार तथा कोलकाता के पर्यटक देबकुमार चक्रवर्ती एवं उनके परिवार ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह कार्यक्रम जन-जागरूकता और स्वस्थ समाज की दिशा में एक सार्थक प्रयास करने के लिए आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...