सिद्धार्थ, फरवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले के 119 केंद्रों पर 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी। नकल के लिहाज से संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सामूहिक नकल करते या कराते पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। सघन निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, यहां से नौ लैपटाप के जरिए केंद्रों की ऑनलाइन मानीटिरंग की जाएगी। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए राजकीय पुस्तकालय सिद्धार्थनगर के सभागार में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिले के सभी 119 परीक्षा केंद्रों को सीसी कैमरों से जोड़ा जा ...