फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बल्लभगढ़ बस स्टैंड से एक लड़की को जादू-टोने के बहाने बहलाकर सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। फरीदाबाद के सरूरपुर की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस थाना शहर बल्लभगढ़ में शिकायत दी थी कि वह अपनी सहेली के साथ कॉलेज जाने के लिए बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी एक युवक ने उनसे रास्ता पूछने के बहाने बातों में उलझा लिया। थोड़ी देर में उसका दूसरा साथी भी वहां आ गया, जिसने हाथ देखकर भविष्य बताने और टोटका करने की बात कही। उसने फूल, पीपल का पत्ता और एक पत्थर लड़की के हाथ में देकर कहा कि यह सब पीपल के पेड़ पर चढ़ाना होगा और इसके लिए उन्हें साथ चलना होगा। दोनों लड़कियों को कुछ...