भागलपुर, मई 2 -- जमुई। जमुई के सदर थाना क्षेत्र के में एक गावं में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों में से दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस द्वारा कुर्की जप्ति का इश्तेहार भी आरोपियों के घर पर चिपकाया गया था। दवाब के बाद आज सुबह तीन में से दो आरोपी सूरजभान सिंह और गोलू सिंह ने जमुई सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया । इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। दोनों आरोपियों को अधिवक्ता प्रसिद्ध नारायण सिंह द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कराया गया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...