भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पीरपैंती की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच नामजद आरोपियों में से तीन का मोबाइल बंद आ रहा है। जिससे उसका लोकेशन नहीं मिल रहा है। जबकि दो आरोपी राज्य छोड़ कर फरार हो गया है। वहीं, रविवार को महिला थाना की टीम के द्वारा पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया। बता दें कि बीते शनिवार को परिजनों के द्वारा महिला थाना में घटना के बारे में पांच नामजद आरोपी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। घटना बीते छह अगस्त की है। आरोपियों ने शौच के लिए गयी नाबालिग को अगवा कर लिया था। फिर बगीचे में ले जाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...