पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पांच आरोपियों ने सोमवार को मेदिनीनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना विजयदशमी की रात में हुई थी। प्राथमिकी के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रही एक विवाहित महिला और नाबालिग लड़की रास्ते में रोककर छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। 5 अक्तूबर को नौडीहा बाजार थाने पहुंचकर दोनों ने पुलिस से शिकायत की थी। आवेदन के आधार पर नामजद एफआईआर कर दोनों पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद पुलि...