नई दिल्ली, जुलाई 10 -- पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा की गई जांच पर गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रगति रिपोर्ट पेश की। 'साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज' परिसर में एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों द्वारा एक छात्रा से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने पुलिस की 'केस डायरी' पर भी गौर किया। इस मामले में जांच की प्रगति रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में पेश की गई। न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार को मामले की जांच में आगे की प्रगति पर चार सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अदालत ने निर्देश दिया कि मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। न्यायमूर्ति स्मिता दास डे भी इस खंडपीठ में शामिल हैं। खंडपीठ ने रिपोर्ट की एक प्रति छात...