मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। करजा थाने के एक गांव में दशहरा मेला देखकर लौट रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जब्त साक्ष्यों को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। इसमें पीड़िता, आरोपितों के कपड़े व घटनास्थल से लिए गए नमूने शामिल है। पुलिस ने इन साक्ष्यों को गुरुवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। विशेष कोर्ट ने इसकी एफएसएल से जांच कराने की अनुमति दे दी है। इस मामले में पांच आरोपितों में से चार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि किशोरी के बयान पर तीन अक्तूबर को करजा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें किशोरी ने कहा था कि दो अक्तूबर को मां के साथ मेला देखकर घर लौट रही थी। रास्ते में वह मां से पीछे रह गई। इसी दौरान धनंजय उर्फ अजय व उसके चार साथी उसे अगवा कर पानी टंकी वाले कमरे में ले जाकर सामूहिक दु...