कानपुर, जून 11 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। मूल रूप से डेरापुर कानपुर देहात निवासी अवनीश बाबू यशोदा नगर में किराए के मकान में रहता था। अवनीश बाबू ने इंस्टाग्राम के जरिए कल्याणपुर की एक युवती से दोस्ती की। अवनीश ने शादी का झांसा देकर युवती को यशोदा नगर स्थित अपने कमरे में बुलाया। जहां उसने युवती को बहाने से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में अवनीश ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती होने की जानकारी पर परिजनों ने कल्याणपुर थाने में अवनीश और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया,मुख्य आरोपित अवनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपित की तलाश में द...