कौशाम्बी, जुलाई 6 -- घर में घुसकर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के एक मामले में पइंसा पुलिस ने शनिवार को अदालत के आदेश पर सालभर बाद मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। पइंसा क्षेत्र की पीड़िता ने अदालत को दी गई अर्जी में बताया कि 27 जून 2024 को पड़ोसी सात लोग अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने कमरे में घसीट ले जाकर बारी-बारी दुराचार किया। चीखें सुन उसका पति मौके पर पहुंचा तो बीच-बचाव करने पर गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की गई। महिला के मुताबिक, उसके गहने भी आरोपियों ने छीन लिए। इसके बाद कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि घटना की तहरीर तभी स्थानीय पुलिस को दी गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से शिका...