चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। शहर के नया बस स्टैंड के समीप एक युवती के साथ सामुहिक दुष्क्रम का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सदर थाना की पुलिस ने आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है। यह घटना वैसे मंगलवार की है। बुधवार को सदर थाना में युवती और उसकी मां पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के तेलियानावाडीह की एक युवती कोडरमा से एक यात्री बस पर सवार होकर उंटा आ रही थी। उसी बस में दो लोग सवार थे, जो युवती को उंटा मोड़ में उतरने नहीं दिये और जबरन उसे चतरा ले आये और चतरा बस स्टैंड के समीप एक होटल में ले जाकर दोनों व्यक्तियों ने जबरन बारी बारी से उसके साथ दुष्क्रम किया। युवती बेहोशी की हालत में बस स्टैंड के पास पाई गयी थी। बस स्टैंड के समीप युवती ...