फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में कोर्ट ने एक आरोपित को दोष सिद्ध करार दिया है। सजा के बिंदु पर चार जुलाई को फैसला होगा। मऊदरवाजा थाने के एक गांव की किशोरी 4 अक्तूबर 2024 को खेत में शौच को गयी थी। उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी। उसी दौरान खेत में ही एक किशोर ने उसके साथ गलत काम किया और किशोर ने धमकी दी कि यदि घर पर बताया तो जान से मार देंगे। पिता को भी मारने की धमकी दी गयी थी। उसके बाद वह घर चली आयी और कुछ समय बाद पानी भरने नल के पास गयी तभी वहां पर उसके किशोर मिल गया और जबरन बाइक पर बैठा लिया और जनपद एटा में ले जाकर गलत काम किया। वहां पर एक अन्य युवक को फोन करके बुला लिया और उसी युवक के साथ वहां से भाग गया। इसी बीच किशोरी के पिता की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में तो ...