महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली पुलिस ने वर्ष 2017 के सामूहिक दुष्कर्म मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की। सामूहिक दुष्कर्म व अन्य आरोप में दर्ज इस मुकदमे में आरोपितों ने एक महिला के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे और हाईकोर्ट से प्राप्त स्टे ऑर्डर के चलते गिरफ्तारी लटकी रही। विवेचना में सक्रिय पैरवी के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 3 नवंबर 2025 को स्टे खारिज कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश तेज कर दी। गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने ग्राम हरखपुरा टोला अम्बेडकर नगर से आरोपित इन्दल पुत्र बजरंगी (35) व राजाराम पुत्र काशी (45) को गिरफ्तार किया। ...