पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के अली आम बगान में मंगलवार की शाम महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य चार अभियुक्तों की भी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। पुलिस की गठित टीम फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरूवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसका मोबाईल, पैसा व एटीएम कार्ड छिन लिया था। जिसकी बरामदगी भी अभियुक्तों के पास से कर ली गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बाबुधन हांसदा 19 वर्ष, गेनू हांसदा 20 वर्ष, राम भीटा मरांडी 19 वर्ष, फ्रांसिस हसदा 24 वर्ष, कालिदास सोरेन 18 वर्ष, गड़ा मांझी 20 वर्ष, बाबूजी हे...