हाथरस, मई 12 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता पुत्रियों को बहला फुसला कर ले जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करके बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है। कि 10 फरवरी को दिन के 2 बजे मेरी 2 पुत्रियां दवा लेने बाजार गयीं थी। दो-तीन दिन तक मेरी पुत्रियों का पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मेरी दोनों पुत्रियां मन्द बुद्धि हैं। मेरी दोनों लड़कियों को नगला खुम्मी जलाली अलीगढ़ एक कार में बैठकर बहला-फुसलाकर गांव ले गये। गाँव में जाकर नामजदों ने सामूहिक रूप से मेरी लड़कियों के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। तथा एक पुत्री को बेच दिया जिसको आरोपी अपने साथ कोला पत्थर म०प्रदेश ले गया। वहीं पर दो महीना तक अपने साथ रखा तथा उसके साथ बलात्का...