मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के मुख्य आरोपित रूपेश कुमार को पुलिस ने न्यू गंडक पुल हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। गोरौल थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें भगवानपुर थानेदार सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गोरौल थानेदार ने बताया आरोपित की लोकेशन के आधार पर टीम लखनऊ गई थी। वहां से वाराणसी भागने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर पता चला कि आरोपित हाजीपुर चला गया है, जहां से उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कबूला है। गौरतलब है कि 10 जुलाई को छात्रा का मक्के के खेत में गड़ा हुआ शव बरामद हुआ था। वह लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर में स्नातक तृतीय...