लखनऊ, नवम्बर 4 -- बंथरा में हरौनी चौकी से कुछ दूरी पर 12वीं की छात्रा से गैंग रेप के आरोप में पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो और आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया। मामले में एक की और भूमिका प्रकाश में आई है। पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। इसके पूर्व तीन दरिंदों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे शिवकुमार कश्यप उर्फ छोटू और विशाल गुप्ता है। दोनों न्यायालय में समर्पण करने की तैयारी में थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों को हरौनी स्टेशन के पास के गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पूर्व दरिंदगी के आरोपी ललित कश्यप, राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप और मेराज को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। 11 अक्तूबर को इस मामले में बंथरा थाने में छात्रा के ...