रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। पॉक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने सोमवार को नाबालिग से गैंगरेप मामले में दोषी करार प्रेमी दीपक कुमार समेत चारों अभियुक्तों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही चारों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सजा पानेवालों में दीपक कुमार के साथ नितेश कुमार, बंटी तिर्की और गोपाल कोइरी शामिल हैं। अदालत ने 20 नवंबर को दोषी ठहराया था। यह सजा एफएसएल की रिपोर्ट में मिले ठोस साक्ष्य के आधार से सुनाई गई है। लड़की के अंडरगारमेंट में चारों युवकों का सबूत मिला था, जो कठोर सजा का आधार बना। एक अन्य आरोपी नाबालिग है, जिसका मामला बाल न्यायालय में विचाराधीन है। अभियोजन के अनुसार, पीड़िता की अभियुक्त दीपक से पूर्व परिचय था। 2 अक्तूबर 2023 को दीपक ने उसे मिलने...