प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी क्षेत्र के पट्टी क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में कॉलेज से लौट रही बीए की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को मुख्यालय स्थित जिला न्यायालय कचहरी गेट से पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बीते शनिवार को पट्टी इलाके के मुजाही बाजार स्थित एक डिग्री कॉलेज से दोपहर में बीए की छात्रा अपने घर जाने के लिए बस से आई। इस दौरान वह जब उपाध्यायपुर नहर से पैदल घर जा रही थी तो प्राथमिक विद्यालय के निकट तीन युवक उसे घसीट ले गए। तीनों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एवं दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपी वीरेंद्र यादव को पकड़ा था। बाद में शुक्र...