शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- रोजा पुलिस टीम ने मुठभेड़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को दबोच जेल भेज दिया था। सामूहिक दुष्कर्म की वीडियो बनाने वाला तीसरा आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में उसके संबंधित ठिकानों पर दबिशें दे रही थी। बुधवार सुबह अटसलिया पुल के नीचे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी कुंवरपाल को दबोच जेल भेज दिया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी कुंवरपाल ने बताया कि 29 जनवरी को हम तीनों लोग सुबह करीब गुर्री हाईवे के किनारे जा रहे थे। तभी हमने देखा कि एक लड़की जंगल की ओर सुनसान रास्ते पर जा रही है। जब लड़की जंगल में पहुंची। तब लड़की को जंगल में अकेला देखकर हमारी नियत खराब हो गई। हम तीनों उस लड़की के पीछे पीछे चल दिए। उसे पकड़ लिय। दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोर आरो...