नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान शनिवार को वजीराबाद इलाके से दबोचा। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम भी कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ पव्वा के कब्जे से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। जावेद ख्याला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकिता (परिवर्तित नाम) ने जनवरी में नबी करीम थाने में सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि शादी का झांसा देकर अंकुश ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बीते साल दिसंबर में अंकुश के दोस्त जावेद ने भी पिस्टल दिखाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने अंकुश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जावेद फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि ...