फरीदाबाद, फरवरी 6 -- नूंह। जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने से गुस्साएं ग्रामीणों ने पहले दो युवकों की जमकर धुनाई की। फिर उनके सिर के आधे बाल काटकर उनके गले में उपलों की माला डाल दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, चिलावली गांव निवासी दो युवक पड़ोस के गांव की लड़कियों को परेशान करते हुए मोबाइल नंबर लिखकर पर्चियां फेंकते थे। पर्चिर्यों में आपत्तिजनक बातें लिखीं होती थीं। वहीं कई बार आरोपी लड़कियों से उनके नंबर भी मांगते थे। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था। ग्रामीणों ने बुधवार को दोनों युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की, उनका सिर मुंडवाया और गले में गोबर के उपले डालकर गांव में घुमाया था। इस दौरान पता चला कि आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की...