पाकुड़, दिसम्बर 1 -- नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा के पास आम बगान में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस कांड में कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। एसपी निधि द्विवेदी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। बता दें कि विगत 25 नवंबर को मालीपाड़ा स्थित आम बगान में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। मामले में उसी दिन पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 298/2025, धारा 126(2)/115(2)/70(1)/304(2)/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले के उद्भेदन के लिए परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 नवंबर को इस घटना में ...