कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी कोतवाली पुलिस ने सामूहिक दुराचार के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। पूछताछ के बाद आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने नौ मई को बेटी के साथ सामूहिक दुराचार के आरोप में केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि उसकी बेटी के साथ फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आम्बी निवासी संदीप पुत्र मंगल ने अपने मामा के साथ मिलकर सामूहिक दुराचार किया है। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद केस दर्ज किया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा रखा था। मंगलवार की रात पुलिस ने गरई नहर के समीप से आरोपी संदीप को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद ...