गढ़वा, अक्टूबर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार शाम 6 बजे जिला मुख्यालय के सहीजना छठ घाट दानरो नदी तट पर सामूहिक दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में यह सामूहिक आयोजन किया । जिले की समृद्धि, सुख-शांति व खुशहाली की कामना के साथ-साथ नदियों और जल स्रोतों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए सभी ने मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक दीपदान किया। सामाजिक समरसता, सामूहिक समृद्धि और पर्यावरणीय जागरूकता को केंद्र में रखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के नागरिकों ने स्वैच्छिक सहभागिता निभाई। एसडीएम ने कहा कि दीपावली केवल घरों में रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति और समाज के प्रति आभार प्रकट करने का भी अवसर है। देश, शहर और समाज की समृद्धि की कामना करने ...