लखनऊ, सितम्बर 21 -- 'शहीद पितृ श्रद्धा नमनअनुष्ठान के जरिए बलिदानी पितरों का किया तर्पण एनसीसी बटालियन ने क्रांतिवीरों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर शहीद स्मारक पर गूंजे देशभक्ति के गीत समाजसेवा में योगदान देने वालों का हुआ सम्मान लखनऊ, संवाददाता। पितृविसर्जनी अमावस्या पर रविवार को गोमती तट स्थित शहीद स्मारक पर स्वाधीनता संग्राम, विभाजन विभीषिका और राष्ट्ररक्षा में बलिदान हुए ज्ञात-अज्ञात क्रान्तिवीरों का सामूहिक तर्पण व श्रद्धार्पण किया गया। 'शहीद पितृ श्रद्धा नमन अनुष्ठान के माध्यम से वैदिक विधि विधान से लोगों ने सामूहिक रूप से तर्पण कराते हुए शहीद क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र के सुख-शान्ति-समृद्धि का संकल्प लिया। शिया पीजी कालेज की एनसीसी बटालियन ने क्रांतिवीरों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प...