कौशाम्बी, जून 7 -- बकरीद के अवसर पर शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कड़ा में सामूहिक कुर्बानी करने की योजना बनाई गई है। इसे लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार, डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा व कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह आननफानन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दर्जन भर के करीब भैंस के पड़वे बंधे थे। अधिकारियों ने लोगों को समझाया-बुझाया। साथ ही शासन की गाइड लाइन के विपरीत सार्वजिनक कुर्बानी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद लोग मान गए और मवेशियों को लेकर चले गए। कहा कि अब वह घर पर ही कुर्बानी देंगे। सीओ ने बताया कि वह वहां माहौल पूरी तरह से सामान्य है। थानेदार को नजर रखने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...