चतरा, दिसम्बर 11 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां गांव में सामूहिक कल्याण तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरूवार को भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। गांव में विश्वकर्मा परिवार की पहल पर 108 हनुमान चालीसा पाठ और हनुमंत पूजा का विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा गांव भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बिनोद विश्वकर्मा, बिनय विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा और पिंटू विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन के पंडीत अमित मिश्रा ने बताया कि 108 पाठ से गांव में सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति और सामूहिक सद्भाव का संचार होता है। पूरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन, हवन और पूजन के माध्यम से गांव की स...