एटा, दिसम्बर 21 -- एटा पुस्तक महोत्सव में रविवार को चौथे दिन सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुस्तक महोत्सव में आयोजित सामूहिक नृत्यकला प्रतियोगिता में प्रथम पीडीएस इंटर कॉलेज अलीगंज, द्वितीय ज्ञान सरोवर ग्लोबल अकेडमी, तृतीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज एटा, चतुर्थ अलंकार संगीत विद्यालय, पंचम स्थान जलेसर पब्लिक स्कूल जलेसर का रहा। नृत्य एकल प्रतियोगिता में प्रथम आराध्या चौहान अलंकार संगीत विद्यालय, द्वितीय सोनी सक्सेना महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज, तृतीय मानवी गंगा अकेडमी जूनियर हाई स्कूल, चतुर्थ यीशु राजकीय इंटर कॉलेज, पंचम स्थान भारत आईसीसी कॉन्वेंट ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता विजेताओं को उपस्थित प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान का सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में ...