संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी पेंशन बहाली तथा सेवारत शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करने के मुद्दे को लेकर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने उपवास रखा। शुक्रवार को अटेवा के बैनर तले जुटे शिक्षकों कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप उपवास रखा। अटेवा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सरकार मौन है। अब लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। सेवारत शिक्षकों के टीईटी पास करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से शिक्षकों में उदासी छा गई है। इस फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर अटेवा ने शिक्षक दिवस नहीं मनाया। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने शुक्रवार को दस बजे से जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद पर उपवास रख कर विरोध जताया। अटेवा आगे...