भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिरजानहाट वारसलीगंज स्थित परशुराम सेवा संस्थान (राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा) के कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमे 14 अप्रैल को होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने की। संस्थान के उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्रा ने बताया कि अब तक 31 बटुकों का पंजीकरण हो चुका है। 41 बटुकों का उपनयन संस्कार कराना लक्ष्य है। जिला सचिव ध्रुव मिश्रा, परमानंद पांडेय, अनमोल मिश्रा, अभिषेक तिवारी, चिरंजीत तिवारी, महिला मंडल की संगीता तिवारी, सिम्मी झा, कुमारी सोनम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...