धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, विशेष संवाददाता विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत शनिवार को कल्याण भवन बीसीसीएल (एचआरडी) जगजीवन नगर में 'स्थान प्रबंधन एवं कार्य-स्थल अनुभव संवर्धन (स्पेस मैनेजमेंट एंड एन्हान्सिंग वर्कप्लेस एक्सपीरियंस) विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें अधिकारियों, लिपिकों एवं पर्यवेक्षकों सहित 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व महाप्रबंधक (सतर्कता) बीसीसीएल, केडी प्रसाद विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सीटीपी एवं सुरक्षा) हाफिजुल कुरैशी, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष तथा महाप्रबंधक (एचआरडी) एके रॉय उपस्थित थे। केडी प्रसाद ने कहा कि कार्यस्थल का बेहतर प्रबंधन न केवल दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि कर्मचारियों के बीच समन्वय, अनुशासन और सकारात्मक कार्य वातावरण को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को यह संदेश...