मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवलपुर मिश्रौलिया गांव में सामूहिक आत्महत्या के विरोध में सकरा प्रखंड मुख्यालय पर माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरना दिया। प्रखंड सचिव राजेश रंजन ने कहा कि कर्ज से टूट चुके अमरनाथ राम ने तीन बेटियों के साथ आत्महत्या कर लिया, जो दुखद है। उन्होंने सरकार से अमरनाथ राम के दोनों बच्चों के नाम 50-50 लाख रुपए बैंक में जमा करने की मांग की। बताया कि सामूहिक आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। राजेश रंजन ने कहा कि अतिक्रमण के बहाने गरीबों की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना चिंताजनक है। इससे संबंधित मांग पत्र सकरा बीडीओ को सौंपा। धरना में प्रेमलाल राय, मंजू देवी, धर्मेंद्र कुमार, रामबली मेहता, बिमलेश मिश्र, नीलकमल, रानी प्रसाद, संजय दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्त...