पटना, जनवरी 13 -- सामूहिक आंदोलनों का उभरता स्वरूप आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां पैदा कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर इसको लेकर हुए मंथन के बाद बिहार में भी भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयारियां हो रही हैं। बिहार पुलिस इससे निबटने को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार कर रही है, जिसमें पूर्व आंदोलनों का विश्लेषण और भीड़ प्रबंधन शामिल है। पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में चल रहे राज्यस्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मंगलवार को इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस की पेशेवर कार्यशैली से जनविश्वास एवं धारणा प्रबंधन पर अपनी बात रखी। साथ ही जनता के साथ पूर्ण सहयोग तथा विश्वास हासिल करने का निर्देश दिया। अंतिम दिन एक सत्र में विशेष शाखा के आईजी राकेश राठी ने सामूहिक आंदोलन का उभरता स्वरूप : आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा ...