धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद/। विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ का राज्यव्यापी आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। आंदोलन के तहत राज्यभर के 1526 और धनबाद जिले के 50 एमपीडब्ल्यू दो दिवसीय सामूहिक अवकाश और भूख हड़ताल पर चले गए हैं। सभी एमपीडब्ल्यू ने अपने-अपने सीएचसी में पहुंचकर हाथों में मांगों से जुड़ी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। संघ ने मजदूर संगठनों की देशव्यापी हड़ताल को भी समर्थन दिया है। प्रदर्शन के दौरान संघ के राज्य उपाध्यक्ष सुजीत कुमार ने मांग की कि स्वास्थ्य कर्मियों के स्थायी समायोजन से जुड़ी संचिका पर वित्त विभाग की आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण हो और यह प्रस्ताव मंत्रिपरिषद से पारित किया जाए। इसके साथ ही समायोजन संचिका की डीलिंग कर रहे क्लर्क की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की भी मांग उठाई गई है। संघ ने वर्ष 2016 से 202...