काशीपुर, अगस्त 25 -- काशीपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ की शखा इकाई के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को बीईओ दफ्तर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लॉक मंत्री जमुना पटवाल ने कहा कि सरकार कई वर्षों से शिक्षकों को किसी भी स्तर पर कोई पदोन्नति नहीं दे रही है। राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 850 पद रिक्त हैं। जबकि 1100 पद प्रधानाध्यापक और तीन हजार पद प्रवक्ताओं के रिक्त हैं। कई बार मांग करने के बाद भी सरकार अनसुना कर रही है। जिला संगठन मंत्री छत्रपाल सिंह ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन चल रहे हैं। यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो इसका जवाब 2027 के विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव ने...