हाथरस, दिसम्बर 8 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान में कनिष्ठ लिपिक/स्टोर कीपर के पद हुई नियुक्ति के मामले में कार्रवाई नहीं होने से सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है। सोमवार को सफाई कर्मचारी मजदूर संघ न.पा. परि. और स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ, उ.प्र. के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद में नारेबाजी और प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर अधिकशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को सफाई कर्मचारियों के एक दिवसीय सामूहिक अवकाश के चलते शहर की साफ-सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। सफाई कर्मचारियों ने पूरी तरह से काम-काज ठप रखा। जिसके चलते शहर के गली-मोहल्ले, कॉलोनी, चौक-चौराह और बाजारों से कूड़ा-कचरा नहीं उठा। जगह-जगह शहर में कूड़ा-कचरा का ढेर लगे दिखाई दिए। जिस...