मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर रविवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर कोर कमेटी की एक बैठक मोर्चा के संरक्षक सदस्य प्रभात कुमार मिश्रा के केलाबाड़ी स्थित निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभात कुमार मिश्रा एवं संचालन मोर्चा के सह संयोजक मो. शकील अहमद ने किया। इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर आगमन के अवसर पर प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर अपनी मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 4 फरवरी को 9 बजे से सामूहिक उपवास स्थानीय शहीद स्मारक किला क्षेत्र मुंगेर के निकट रखेगी। मोर्चा के संयोजक प्रो. विनय कुमार सुमन ने कहा कि मुंगेर की जनता को केंद्र की मोदी सरकार से इस बार काफी उम्मीदें थी, कि जमालपुर रेलवे विश्वविद्य...