गोपालगंज, सितम्बर 27 -- - 3 और 4 को रहेंगे अवकाश पर, 6 अक्टूबर से करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल - बीपीएसएम कर्मियों के मानदेय पुनरीक्षण में हो रही देरी पर जताया आक्रोश पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत जिले में कार्यरत आईटी सहायक और कार्यपालक सहायक अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। बिहार राज्य आईटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि 3 और 4 अक्टूबर को सभी आईटी व कार्यपालक सहायक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वहीं, यदि सरकार ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो 6 अक्टूबर से वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सभी संविदा कर्मियों के मानदेय वृद्धि का आश्वासन दिए जाने के बावजूद बीपीएसएम के तह...